वांग यी ने फिनलैंड की विदेश मंत्री के साथ फोन पर बात की

0
12

बीजिंग, 7 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 6 जनवरी की रात निमंत्रण पर फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनन के साथ फोन पर बात की।

वांग यी ने कहा कि चीन-फिनलैंड संबंध सामाजिक व्यवस्थाओं के अंतर को पार कर अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति के बदलाव की कसौटी पर खरे उतरे हैं और स्थिर विकास का रुझान बना हुआ है, जिसका मूल कारण है कि दोनों पक्ष हमेशा पारस्परिक सम्मान, समानता और पारस्परिक लाभ पर कायम रहते हैं। चीन फिनलैंड के साथ विकास रणनीति के जुड़ाव को मजबूत कर ऊर्जा परिवर्तन, चक्रीय अर्थव्यवस्था, एआई, हरित पर्यावरण संरक्षण, सिल्वर हेयर्ड इकॉनमी आदि क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाने, मिलकर मुक्त व्यापार की सुरक्षा करने और आर्थिक भूमंडलीकरण का समर्थन करने को तैयार है ताकि समान विकास व समृद्धि पूरी की जाए।

वांग यी ने कहा कि चीन यूरोपीय संघ संबंध की मुख्य धारा में सहयोग होना चाहिए, जिसका सही रूप साझेदारी है। उम्मीद है कि फिनलैंड सकारात्मक भूमिका निभाकर चीन से विवेकपूर्ण वार्तालाप कर मतभेद दूर करने के लिए कदम बढ़ाएगा।

वाल्टोनन ने कहा कि फिनलैंड-चीन संबंध का दीर्घकाल तक स्थिर विकास बना रहा है। फिनलैंड मुक्त व्यापार का समर्थन करता है। ईयू और चीन जलवायु तथा ऊर्जा आदि क्षेत्रों में अहम साझेदार हैं और रचनात्मक साझेदारी बनाए रखना बहुत अहम है। फिनलैंड इसके लिए सक्रियता से भूमिका निभाने को तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)