पश्चिम बंगाल : टीएमसी नेता के बयान पर सुकांत मजूमदार का तंज, ‘धार्मिक भावनाएं आहत’

0
5

बालुरघाट, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता प्रतिमा चैताली द्वारा इटहार विधायक मोशरफ हुसैन की तुलना ईश्वर से करने का मामला तूल पकड़े हुआ है। भाजपा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने रविवार को चैताली के बयान की आलोचना की और इसे धर्म का अपमान बताया।

भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जोरदार हमला बोला है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विधायक मोशरफ हुसैन को लेकर टीएमसी नेता प्रतिमा चैताली घोष के बयान पर तंज कसा। मजूमदार ने कहा, “यह हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों का अपमान है।”

मजूमदार ने टीएमसी की महिलाओं की सुरक्षा नीतियों पर भी कटाक्ष किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में रात के समय छात्राओं और महिलाओं को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी थी, जिस पर मजूमदार ने तंज कसते हुए कहा, “अब शायद अगला फरमान यह होगा कि महिलाएं नौकरी भी नहीं कर सकेंगी, और इसके लिए मुख्यमंत्री तालिबानी व्हिप जारी करेंगी।”

बीजेपी नेता ने इसे ‘महिलाओं की स्वतंत्रता पर हमला’ बताते हुए कहा कि ममता सरकार महिलाओं को डराने-धमकाने का काम कर रही है, जबकि केंद्र सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसी योजनाओं से उन्हें सशक्त कर रही है।

सुकांत मजूमदार ने उत्तर बंगाल की बाढ़ प्रभावित स्थिति का भी जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उत्तर बंगाल बाढ़ में डूब रहा था, तब मुख्यमंत्री कोलकाता में कार्निवल में नाच रही थीं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अब उत्तर बंगाल में खुद नाचने के लिए दौड़ती फिर रही हैं, क्योंकि यहां की जनता ने उनसे मुंह मोड़ लिया है। इसलिए वे अब यहां भागकर आई हैं।”

मजूमदार ने याद दिलाया कि 2024 की बाढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता राहत सामग्री बांटते हुए टीएमसी गुंडों के हमले का शिकार हुए थे, जबकि ममता सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया।

मजूमदार ने दावा किया कि उत्तर बंगाल की जनता अब बीजेपी को समर्थन दे रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने रेल नेटवर्क, सड़कें और बाढ़ नियंत्रण पर करोड़ों खर्च किए हैं।