बीजिंग, 30 जुलाई (आईएएनएस)। ‘शी चिनफिंग : चीन का शासन’ शीर्षक किताब के पांचवें खंड के चीनी और विदेशी भाषा संस्करण हाल में पूरी दुनिया में जारी किए गए।
शी चिनफिंग के नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा मार्क्सवाद के मूल सिद्धांतों को चीन की विशिष्ट वास्तविकता और उत्कृष्ट पारंपरिक चीनी संस्कृति के साथ जोड़ने में प्राप्त प्रमुख सैद्धांतिक नवाचार है। यह विचारधारा समकालीन चीनी मार्क्सवाद, 21वीं सदी का मार्क्सवाद और चीनी संस्कृति व चीनी भावना का समकालीन सार है।
इसने मार्क्सवाद के चीनीकरण और आधुनिकीकरण में नई छलांग हासिल की और चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण से मजबूत देश का निर्माण तथा राष्ट्रीय पुनरुत्थान बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक मार्गदर्शन प्रदान किया।
बताया जाता है कि ‘शी चिनफिंग : चीन का शासन’ शीर्षक किताब के पांचवें खंड में 27 मई 2022 से 20 दिसंबर 2024 तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग की रिपोर्ट, भाषण, बातचीत, व्याख्यान, संबोधन, लेख और निर्देश आदि 91 लेख शामिल हैं। कुछ रचनाएं पहली बार प्रकाशित हुई हैं। किताब में इसके दौरान शी चिनफिंग के 41 चित्र भी शामिल हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)