मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। चाहे आम जनता हो या फिल्मी सितारे, हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर न केवल फिल्म को शानदार, बल्कि भारतीय सिनेमा के मील का पत्थर बताया।
देश में 700 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी ‘धुरंधर’ की यश राज फिल्म्स ने खूब तारीफ की है। कंपनी ने इसे भारतीय सिनेमा का एक यादगार मील का पत्थर बताया और निर्देशक आदित्य धर तथा जियो स्टूडियोज को बधाई दी। यश राज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ” ‘धुरंधर’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी भाषा की भारतीय फिल्म बन गई है। यह एक फिल्म नहीं है… यह भारतीय सिनेमा के मील का पत्थर है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।”
कंपनी ने आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। आदित्य धर की तारीफ करते हुए लिखा, “जहाज के कप्तान की तरह आदित्य ने अपने मकसद की साफगोई दिखाई, बिना डरे कहानी सुनाने का साहस दिखाया और बेहतरीन काम करने का पक्का इरादा रखा। इससे भारतीय सिनेमा के लिए एक नया मानक स्थापित हुआ है। फिल्म के हर कलाकार और तकनीशियन को धन्यवाद।”
कंपनी ने लिखा, “हमें ऐसा सिनेमा देने के लिए धन्यवाद जो हमें रचनात्मक उत्कृष्टता की खोज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। असली धुरंधर वही लोग हैं जिन्होंने फिल्म के विचार को बड़े पर्दे पर इतने जोरदार और शानदार तरीके से प्रस्तुत किया।”
इस पोस्ट पर अभिनेता रणवीर सिंह ने भावुक प्रतिक्रिया दी। रणवीर ने यश राज फिल्म्स को अपनी ‘प्यारी अल्मा मेटर’ कहते हुए लिखा, “मैं हमेशा आपको गर्व महसूस कराना चाहता था।”
रणवीर सिंह यश राज फिल्म्स के साथ कई हिट फिल्में कर चुके हैं और कंपनी को अपना घर मानते हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर माधवन, राकेश बेदी, सारा अर्जुन के साथ अन्य एक्टर्स अहम रोल में हैं।

