यूथ वनडे सीरीज: भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप, सूर्यवंशी बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’

0
13

बेनोनी, 7 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की अंडर 19 टीम ने यूथ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के खिलाफ 233 रन से विशाल जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

विलोमूर पार्क में बुधवार को खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 393 रन बनाए।

भारत को आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 25.4 ओवरों में 227 रन की साझेदारी की। कप्तान वैभव 74 गेंदों में 10 छक्कों और 9 चौकों के साथ 127 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से आरोन ने वेदांत त्रिवेदी के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 52 रन जुटाए। आरोन 106 गेंदों में 16 चौकों के साथ 118 रन बनाकर आउट हुए।

इनके अलावा, वेदांत त्रिवेदी ने 34 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि मोहम्मद एनान ने नाबाद 28 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

विपक्षी टीम से सोनी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि जेसन रोल्स ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, माइकल क्रुइस्काम्प ने 1 विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 35 ओवरों में 160 के स्कोर पर सिमट गई। इस टीम ने महज 50 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से डैनियल बोसमैन ने पॉल जेम्स (41) के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। बोसमैन 60 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 40 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कॉर्न बोथा 36 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

भारत की तरफ से किशन कुमार सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद एनान को 2 विकेट हाथ लगे।

कप्तान यशस्वी जायसवाल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया, जिन्होंने इस सीरीज में 11, 68 और 127 रन की पारी खेली।