अपराध नियंत्रण में पंजाब सरकार पूरी तरह विफल : चरणजीत सिंह चन्नी

0
13

जालंधर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब के जालंधर में कंपनी बाग चौक स्थित इंपीरियल मेडिकल स्टोर में हुई लूट के बाद स्थानीय सांसद चरणजीत सिंह चन्नी रविवार को स्टोर के मालिक से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पहले एक रेस्टोरेंट में लूट हुई, अब एक मेडिकल स्टोर में – यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

कांग्रेस सांसद ने कहा, “अगर पैसे की जगह जान-माल का नुकसान होता तो इसका जिम्मेदार कौन होता? पंजाब सरकार पूरी तरह से लापरवाह है और जनता की सुरक्षा करने में विफल रही है। यदि किसी दुकानदार को हथियार की जरूरत है तो वे अधिकारियों से संपर्क करें ताकि आत्मरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस बना सकें।”

अमृतपाल सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि जब अमृतपाल सिंह चुनाव लड़ रहे थे, तब सरकार ने उस पर ध्यान क्यों नहीं दिया, उस समय आपत्ति क्यों नहीं की? और अब वे आपत्ति कर रहे हैं। उन्हें डिब्रूगढ़ जेल से बाहर लाया जाना चाहिए। जब ​​वे बाहर आएंगे, तभी उनके क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और विकास होगा।

चन्नी ने कहा कि जब से पंजाब के मुख्यमंत्री जालंधर में रहने आए हैं, तब से आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री को चंडीगढ़ में रहकर कामकाज संभालना चाहिए और राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण पर चर्चा करनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि जालंधर के कंपनी बाग चौक के पास शनिवार को दिनदहाड़े इंपीरियल मेडिकल हॉल में लुटेरों ने धारदार हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। दो युवक दुकान में आए और हथियारों के बल पर 50 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं करने के कारण आरोपियों को ढूंढने में दिक्कत आ रही है। हालांकि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।