अभिनेत्री पायल मुखर्जी पुल‍िस की कार्रवाई से असंतुष्‍ट, शुकवार को अभिनेत्री पर हुआ था हमला

0
11

कोलकाता, 24 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को अभिनेत्री पायल मुखर्जी पर हमला क‍िया गया। मामले में पुल‍िस की कार्रवाई पर अभिनेत्री ने नाखुशी जताई है।

अभिनेत्री पायल मुखर्जी ने बताया कि शुक्रवार मैं अकेली ड्राइव करके जा रही थी, उस दौरान मुझ पर अटैक हुआ। हमलावर मेरे गाड़ी के सामने आए और गेट पर नॉक करने लगे व बाहर निकलने के लिए कहने लगे। उन्होंने गाड़ी के शीशे पर पंच करना शुरू कर दिया और उसको तोड़ दिया। कांच के टुकड़े मेरे शरीर पर आए।

उन्होंने बताया कि भाग रहे हमलावरों को पब्लिक ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर मुझे वहां से न‍िकाला।

अभिनेत्री ने बताया कि पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में सारे पॉइंट नहीं डाले गए हैं। पुलिस की कार्रवाई से हम संतुष्ट नहीं हैं।

बता दें कि कि पायल मुखर्जी बंगाली के अलावा साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह द सीवेज ऑफ रॉबिनहुड, श्रीरंगपुरम और माइकल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, इसके अलावा संजय मिश्रा की फिल्म वो तीन दिन में भी वह दिखीं थीं।