दरभंगा, 13 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के दरभंगा पहुंचे और प्रदेश को 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उपहार दिया। यह दिन मिथिलावासियों के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि मिथिला का बहुप्रतीक्षित एम्स निर्माण का सपना अब साकार होने जा रहा है।
पीएम मोदी की रैली में आए डॉक्टर अभिषेक कहते हैं, “यह काफी गर्व और खुशी की बात है। कोई भी व्यक्ति इस ऐतिहासिक क्षण में हिस्सेदारी करने से खुद को रोक नहीं पाया है। हर किसी ने इस एम्स के बनने में अपना हिस्सा देखा है। जिले में एम्स का बनना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। पीएम मोदी का बिहार की मिथिला भूमि पर होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।”
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यहां के लोगों की वर्षों की उम्मीद थी कि यहां एम्स जैसा बड़ा अस्पताल खुले। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि यहां एम्स का ऐलान पीएम मोदी ने कर दिया। लोगों के लिए इलाज की सुविधाएं बढ़ेंगी। बहुत सारे स्पेशलिस्ट आएंगे। गरीब तबके के लोगों को जिनको इलाज के लिए पटना या दिल्ली जाना होता था, उन्हें बहुत बड़ी सहूलियत हो गई है। इससे मेडिकल साइंस काफी विकसित होगी। बहुत सारे विशेषज्ञ जिले में आएंगे। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। जिले के लोगों के लिए यह पल काफी ऐतिहासिक है।”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के दरभंगा पहुंचे और प्रदेश को 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उपहार दिया। इस दौरान उन्होंने बिहार के दूसरे तथा दरभंगा में बनने वाले एम्स का भी शिलान्यास किया।
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दरभंगा पहुंचे और 12,100 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का रिमोट के जरिये उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया। दरभंगा एम्स को पूरा करने के लिए 36 महीनों का लक्ष्य रखा गया है। पटना के बाद बिहार को मिला यह दूसरा एम्स है।
इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में करीब 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने एनएच -327ई के चार लेन वाले गलगलिया-अररिया खंड का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।