जब मैं कार में होता हूं तो किशोर कुमार के गाने सुनता हूं : सिद्धार्थ मल्होत्रा

0
11

मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिल की धड़कन सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है कि जब वह कार में होते हैं तो बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार के गाने सुनते हैं, इससे उन्हें एनर्जी मिलती है।

अपनी पसंदीदा कार प्लेलिस्ट के बारे में बात करते हुए, सिद्धार्थ ने नई दिल्ली में एक लॉन्च के दौरान कहा, ” मैं अपनी कार में यात्रा के समय और सेट पर किशोर कुमार के गाने सुनता हूं। उनके गाने मेरे अंदर एक खास तरह की एनर्जी भर देते है।”

सिद्धार्थ अपने वर्कआउट सेशन में भी सदाबहार हिट गानों को सुनना पसंद करते है।

उन्होंने कहा, “मैं कार्डियो करते समय ‘दिलबर मेरे’ भी सुन रहा था।”

सिद्धार्थ ने तब सुर्खियां बटोरीं जब ऐसी खबर सामने आई कि वह मैडॉक फिल्म्स की आगामी प्रेम कहानी के लिए अपनी पत्नी, अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ मिलकर काम करेंगे।

हालांकि कहानी की जानकारी को गुप्त रखा गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह बॉलीवुड की प्रेम कहानियों से थोड़ा हटकर होगी।

मामले से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, “इस प्रेम कहानी में एक दिलचस्प मोड़ और एक नया तत्व है। इसमें रोमांस के साथ काल्पनिकता भी देखने को मिलेगी।”

सिद्धार्थ और कियारा ने इससे पहले विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित ‘शेरशाह’ में साथ काम किया था, जो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी। फिल्म के सेट पर दोनों के बीच प्यार हो गया और फिर फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में दोनों ने शादी कर ली।

इसके बाद उन्हें दिशा पटानी के साथ ‘योद्धा’ और जान्हवी कपूर के साथ ‘परम सुंदरी’ में देखा गया। इनके अलावा, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने एक्शन से भरपूर थ्रिलर ‘रेस 4’ का भी निर्देशन किया, जिसमें वह सैफ अली खान के साथ आमने-सामने होंगे।

अभिनेता के फिल्मी सफर की बात करें तो सिद्धार्थ ने 2010 में “माई नेम इज खान” में करण जौहर के सहायक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। 2012 में उन्होंने फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” में अभिनय किया, जिसने बाद वह बॉलीवुड का एक नामी चेहरा बनकर सामने आए।

अपने एक दशक से ज्‍यादा के करियर में उन्हें ‘हंसी तो फंसी’, ‘एक विलेन’, ‘कपूर एंड संस’, ‘ए जेंटलमैन’, ‘शेरशाह’, ‘अय्यारी’, ‘जबरिया जोड़ी’ जैसी कई फि‍ल्मों में देखा गया।

अभिनेता को पिछली बार सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित फि‍ल्म ‘योद्धा’ में देखा गया था। इस एक्शन थ्रिलर में राशि खन्ना, दिशा पटानी और सनी हिंदुजा भी हैं।