गुरुग्राम में ससुर ने बेटे के साथ मिलकर की बहू की हत्या, दोनोें गिरफ्तार

0
9

गुरुग्राम, 6 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर सात में हत्या की एक वारदात सामने आई है। यहां ससुर ने अपनी बहू के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हैरत की बात यह है कि आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने 23 वर्षीय महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ पाया। मृतका की पहचान अमिता के रूप में हुई। उसकी शादी 2017 में मुकुल के साथ हुई थी। पुलिस ने मृतका के ससुर देविंदर और पति मुकुल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसकी बहू का अवैध संबंध था। इससे उसके परिवार की इज्जत तार-तार हो रही थी। इसी कारण उसने अपने बेटे के साथ मिलकर बहू अमिता की हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक हत्या को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया। जैसे ही मृतका के दोनों बच्चे सात साल की बेटी लूही और चार साल का बेटा वेदांत सुबह स्कूल गए, उसी दौरान गला दबाकर अमिता की हत्या कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक मृतका का पति मुकुल मानसिक तौर पर ठीक है और वह कुछ काम नही करता। वहीं ससुर रिटायर्ड अधिकारी है। पेंशन व मकान के किराए से उनके घर का खर्च चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।