छतरपुर (मध्य प्रदेश), 27 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की पुलिस कोतवाली पर हुए पथराव के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले सात दिन से फरार था।
छतरपुर में गत 21 अगस्त को भीड़ ने पुलिस कोतवाली पर हमला कर दिया था। इस हमले में थाना प्रभारी सहित पुलिस जवान घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने 46 लोगों को चिह्नित किया था जबकि अन्य 100 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को जिला बदर किया। शहजाद अली पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि आरोपी हाजी शहजाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी घटना के बाद से फरार था और अलग-अलग स्थानों पर रहा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
इससे पहले पुलिस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी। इस तरह इस मामले में अब तक 37 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शहजाद अली के आलीशान मकान पर घटना के बाद ही बुलडोजर चलाया गया था। इस निर्माण पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। अन्य आरोपियों पर भी पुलिस तथा प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में पैगंबर साहब के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के विरोध में बड़ी संख्या में लोग 21 अगस्त की दोपहर सड़कों पर उतरे और छतरपुर की कोतवाली में ज्ञापन देने पहुंचे। इसी दौरान ज्ञापन देने गए लोगों के साथ मौजूद भीड़ में से शरारती तत्वों ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया। इस पथराव में जहां पुलिस बल के कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए, वहीं थाना प्रभारी के अलावा पुलिस जवान भी घायल हुए। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।