हापुड़, 28 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के खिचरा गांव में मां-बेटी के डबल मर्डर की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। एक बंद मकान के अंदर मां-बेटी की लाश मिली है। मृतकों की पहचान कौसर जहां (60) और उनकी बेटी खुशबू (25) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना धौलाना पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे लूटपाट का मामला हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि मकान में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने दोनों की हत्या की। कौसर जहां के पति की कई साल पहले मौत हो गई थी। मकान में केवल मां-बेटी रह रही थीं।
पुलिस ने जब मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो कमरे के अंदर मां-बेटी की लाशें पड़ी थीं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों में आतंक और चिंता का माहौल है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच तेज कर दी है। हापुड़ में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर ने बताया, “शनिवार को इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों से सूचना मिली। खबर देते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि मकान का गेट बहुत दिनों से नहीं खुला है, और घर से बहुत बदबू आ रही है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब दरवाजा खोला गया, तो मकान के अंदर दो महिलाओं का शव मिला।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि एक महिला का नाम खुशबू उर्फ शहजादी है, जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। दूसरी महिला का नाम कौसर बताया जा रहा है। वह खुशबू की मां है। दोनों के मूल निवास का पता किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि यह वारदात चार से पांच दिन पुरानी है। पुलिस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है।