नामांकन भरने से पहले पूर्व सीएम मांझी चले भगवान श्रीराम की शरण में

0
24

पटना, 23 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी गया के चुनावी समर में उतरने से पहले भगवान श्री राम की शरण में पहुंचे हैं। शनिवार को वे अयोध्या में भगवान श्री राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए।

उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर दी।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि रामलला दर्शन के लिए निकल चुका हूं, अगली मुलाकात अयोध्या में होगी। “जय श्री राम”।

एनडीए में सीट बंटवारे के तहत गया सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के कोटे में गई है। मांझी खुद यहां से चुनाव लड़ने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि 23 मार्च को अयोध्या जा रहे हैं और वहां पूजा करने के बाद 28 मार्च को गया लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे।

मांझी ने अयोध्या मन्दिर निर्माण को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि आज अयोध्या बन गया है। रामलला के विराजमान होने से अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल बन गया है। वहां लाखों लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है।