पटना, 2 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया है कि लड़की को उसकी मां ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ यहां भेजा था। मामले की जांच जारी है।
गंभीर स्थिति में पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राजीव नगर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई । पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में जख्म है, इस कारण उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि दुष्कर्म के बाद पीड़िता की स्थिति जब बिगड़ी तब आरोपी ने उसे कार से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है।
पटना (विधि व्यवस्था) के पुलिस उपाधीक्षक-2 दिनेश पांडेय ने बताया कि नाबालिग को उसकी मां ने अपने सहयोगियों के साथ अपार्टमेंट में भेजा था। उन्होंने बताया कि पीड़िता को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंच गई है। पीड़िता का बयान लिया जा रहा है।
एक दिन पहले पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में भी एक सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई थी। इस घटना में पीड़िता ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। लड़की का कहना है कि उसे शादी का झांसा देकर मुंबई से पटना बुलाया गया था। पीड़िता कोलकाता की रहने वाली है। पीड़िता के बयान पर कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।