बिहार : भगवान महादेव का दर्शन पाने के लिए युवक बना नकली आईएएस अधिकारी, पुलिस ने दबोचा

0
13

मुजफ्फरपुर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। भगवान शंकर के सबसे प्रिय माने जाने वाले सावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। श्रद्धालु भगवान भोले का दर्शन करने व जलाभिषेक को लेकर तरह-तरह की तरकीब निकालते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में भगवान शंकर का दर्शन करने व जलाभिषेेक करने के लिए एक युवक नकली आईएएस अधिकारी बन बैठा। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

गुरुवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी थी। बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए और जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु पंक्ति में खड़े थे। इसी बीच वहां पहुंचा युवक पहले जलाभिषेक करने के लिए प्रयास करने लगा।

उसने पुजारी से खुद को आईएएस अधिकारी बताते हुए जलाभिषेक कराने के लिए कहा। लेकिन युवक की हरकतों को देखकर पुजारी को संदेह हो गया। पुजारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसका असली चेहरा सामने आ गया।

मुजफ्फरपुर (नगर ) के सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिस पर आईएएस अधिकारी या कोई पद लिखा हो। युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह मंदिर के पुजारी और पुलिस से माफी मांगने लगा। सिंह ने बताया कि युवक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने पर पीआर बांड भरवा कर उसे छोड़ दिया गया।