बैतूल में 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे कोबरा सांप का रेस्क्यू

0
11

बैतूल, 22 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक बोरवेल में गिरे कोबरा सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। यह सांप लगभग 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरा था।

यह मामला जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित मलकापुर गांव का बताया जा रहा है। यहां के एक बोरवेल में मोटर बंद पड़ी थी। उसी दौरान सांप के फुंफकारने की आवाज आई जिस पर खेत मालिक सजग हुआ और उसने इसकी सूचना सर्प मित्र को दी।

मलकापुर के खेत मालिक पुष्प मालवीय ने बताया है कि पिछले दो-तीन दिन से पानी की मोटर जाम हो गई थी। इस बोरवेल से घरेलू उपयोग के लिए पानी लिया जाता था। जब मोटर से पानी आना बंद हो गया, तो उसे बाहर निकालने की कोशिश की गई। जब मोटर निकालने की कोशिश चल रही थी तभी बोर से फुंकार की आवाज सुनाई दी। इसके बाद ये अनुमान लगाया गया कि बोर में कोई सांप फंसा है।

खेत मालिक पुष्प मालवीय की मानें तो कोबरा बोर की केसिंग के ढक्कन से होकर पाइप के जरिए नीचे गया था और मोटर पर जा बैठा था, जिससे पानी की मोटर जाम हो गई थी। उन्होंने इसकी सूचना सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर बोर में तार का कांटा डालकर सांप को बाहर निकाला।

विशाल के मुताबिक यह कोबरा सांप करीब पांच फुट लंबा था और बोर में फंसा होने के कारण सुस्त हो गया था। रेस्क्यू के बाद इसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।

विशाल का कहना है कि जब भी सांप नजर आए तो इसके लिए सर्प मित्र की मदद ली जाना चाहिए। ऐसा होने से लोगों को किसी तरह का खतरा नहीं होता, वहीं सांप का जीवन भी बचा रहता है। सर्प मित्र अपने कार्य में दक्ष होते हैं जिससे सफलता पूर्वक सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सकता है।