मुंगेर के लोग ‘जन औषधि केंद्र’ से हो रहे लाभान्वित, पीएम मोदी का जताया आभार

0
7

मुंगेर, 27 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गरीब और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसमें ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ (पीएमबीजेपी) पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत लोगों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होती हैं। बिहार का मुंगेर भी योजना से अछूता नहीं है।

बिहार के मुंगेर जिले के सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में लोगों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं। ‘जन औषधि केंद्र’ के संचालक राकेश कुमार ने बताया क‍ि शुरुआती दौर में गलत जानकारी दी गई थी, जिसके कारण एक साल तक काफी परेशानी हुई। लेकिन, अब लोग यहां से दवाइयां लेकर जाते हैं। अगर वो यहां से दवाई नहीं लेते हैं, तो उनके बजट पर असर पड़ता है।

उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान समय में हमारे पास 2,000 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं, जो सस्ती कीमतों में लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। पीएम मोदी की इस पहल से गरीबों को काफी फायदा हो रहा है। यहां की सभी दवाइयां कारगर और उपयोगी हैं। इस योजना के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं।

जन औषधि केंद्र से दवा लेने वाले ग्राहकों ने बताया कि बाजार की तुलना में यहां पर बहुत कम कीमत में दवाइयां उपलब्ध होती हैं। इन दवाइयों से बहुत ही फायदा है। पीएम मोदी की इस योजना से गरीब आदमी को बहुत राहत मिल रही है। इस केंद्र से सभी लोग कम दाम में दवाइयां खरीद सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवाई खरीदने आए एक अन्य ग्राहक ने बताया कि पीएम मोदी की इस योजना की बदौलत लोगों को कम दामों में दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं। जिस दवा की कीमत बाजार में 300 रुपए है, वो यहां पर हमें करीब 30 से 50 रुपए में मिल जा रही है। इस योजना के लिए पीएम मोदी की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।