चोटिल यास्तिका भाटिया की जगह भारतीय महिला टीम में उमा छेत्री की एंट्री

0
9

मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया कलाई की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं। बीसीसीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीसीसीआई ने बताया कि पूरी सीरीज के लिए उनकी जगह उमा छेत्री को टीम में शामिल किया गया है।

बोर्ड ने बुधवार को बयान में कहा, “बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि कलाई की चोट के कारण यास्तिका भाटिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी रिकवरी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उनकी जगह उमा छेत्री को टीम में शामिल किया गया है।”

भारत इस दौरे के दौरान तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। पहला मैच 5 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 8 दिसंबर को एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन में होगा। तीसरा वनडे मैच, जो डे-नाइट होगा 11 दिसंबर को वाका ग्राउंड, पर्थ में खेला जाएगा।

यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है।

इससे पहले, तेज गेंदबाज हरलीन देओल चोट से उबरकर वापस लौटी हैं, जबकि चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को न चुनने का फैसला किया। हरलीन को इस साल घुटने की शिकायत से जूझने के बाद टीम में शामिल किया गया था।

तीन मैचों की सीरीज में हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी।

बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बाहर करते हुए चयनकर्ताओं ने तेजल और साइमा ठाकोर को मौका देने का फैसला किया ताकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान प्रभावित करने के बाद अपनी क्षमता दिखाने का एक और मौका मिल सके।

भारत की महिला वनडे टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेटकीपर)।