मुजफ्फरनगर पुलिस ने नकली सामान बेचने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार किया

0
24

मुजफ्फरनगर, 8 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना थाना पुलिस ने नकली डिटर्जेंट पाउडर और नमक को ब्रांडेड कंपनी के रैपर में भरकर बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि जावेद, राकेश गुप्ता, अनमोल और अंकित संगल को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से केबीसी नमक के 12 कट्टे, टाटा नमक के 9,500 रैपर, सर्फ एक्सल के 9,300 रैपर, एक सिलाई मशीन, एक पैकेट सील करने वाली मशीन और वजन नापने का यंत्र बरामद किया गया।

आरोपी नकली नमक और सर्फ को ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में भरकर बेच रहे थे। सभी आरोपी दिल्ली, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद के रहने वाले हैं।