राखी बांधने आई बहन, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, झगड़े में पिता-पुत्र घायल

0
13

गाजियाबाद, 20 अगस्त (आईएएनएस)। गाजियाबाद के सराय नजर अली इलाके में गाड़ी पार्किंग को लेकर सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष ने लोहे की रॉड और डंडों से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के सराय नजर अली इलाके में एक बहन अपने भाई को रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधने मायके आई हुई थी। 19 अगस्त की शाम करीब 5 बजे वह अपने घर के पास पहुंची तो घर के पहले एक गली में बैठे कुछ लड़कों ने गली से गाड़ी ले जाने को मना किया।

गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में मारपीट होने लगी, जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि लड़की त्योहार में अपने घर आई थी, तभी वहां मौजूद कुछ लड़कों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। हंगामा और शोर सुनकर लड़की के पिता और भाई भी बाहर आ गए। इसके बाद बाहर इकट्ठा हुए दबंगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

उन्होंने हाथों में डंडे और लोहे की रॉड ले रखी थी और पिता और पुत्र पर हमला बोल दिया। इस हमले में लड़की के पिता और भाई दोनों घायल हो गए। पास में खड़े एक रिश्तेदार ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

इस मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली नगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि 19 अगस्त को गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली नगर पर एफआईआर दर्ज की गई और इस घटना में संलिप्त 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है।