रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी अच्छे मतों से जीतेगी : विजय शर्मा

0
6

रायपुर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शनिवार को झारखंड, महाराष्ट्र और रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी।

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि अभी वोटों की गिनती जारी है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि हम इस सीट पर अच्छे मतों से जीतेंगे। कांग्रेस की स्थिति तो सबको पता है।

झारखंड में आ रहे शुरुआती रुझानों पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि मुझे भी कुछ सीटों की जिम्मेदारी मिली थी। मैं इतना कहना चाहता हूं कि जहां मुझे जिम्मेदारी दी गई थी, वहां कम से कम 5 सीट भाजपा जीत रही है। बाकी झारखंड में वोटों की गिनती जारी है। थोड़ा इंतजार कीजिए स्थिति साफ हो जाएगी।

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के सवाल पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को बहुमत दिया है। हम वहां पर सरकार बना रहे हैं। मैं यह कहना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार परिश्रम से काम करती हैं। भाजपा की सरकारें लोगों के दिल को जीत लेती हैं।

कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि जब छत्तीसगढ़ में इनकी सरकार बनी, तब कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल नहीं उठाया था। जब हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, क्योंकि हार की ठीकरा कहीं न कहीं तो फोड़ना ही है। इसलिए कांग्रेस ईवीएम को चुनती है।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा 10 नक्सलियों को ढेर करने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सल‍ियों को पूर्ण रूप से सफाया हो जाएगा।