मैनहट्टन में गाड़ी चलाने के लिए चुकाने होंगे 9 डॉलर, न्यूयॉर्क सिटी टोल प्लान को मंजूरी

0
6

न्यूयॉर्क, 23 नवंबर (आईएएनएस)। मैनहट्टन के बीचों-बीच एंट्री करने के लिए अधिकांश ड्राइवरों को जनवरी-2025 से नौ अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा। न्यूयॉर्क शहर के लिए एक टोल प्लान को फेडरल स्वीकृति मिल गई है, जो देश में अपनी तरह की पहली योजना होगी।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को इस बारे में अपनी रिपोर्ट में बताया, “न्यूयॉर्क अब दुनिया भर की उन राजधानियों के छोटे से क्लब में शामिल हो जाएगा, जिन्होंने इसी तरह के टोल प्रतिबंध लगाए जिसके बाद ट्रैफिक और एयर क्वालिटी में सुधार देखा गया। इन शहरों में लंदन, स्टॉकहोम और सिंगापुर शामिल हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य महानगर परिवहन प्राधिकरण के लिए 15 बिलियन डॉलर का फंड जुटाना है, ताकि शहर की जन परिवहन प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए भुगतान किया जा सके।

रिपोर्ट में कहा गया, “महाद्वीप का सबसे व्यस्त ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम अभी भी कुछ ऐसे चीजों पर निर्भर है जो दूसरे विश्व युद्ध से पहले की हैं। अन्य कामों के अलावा लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने, टूटी हुई पटरियों की मरम्मत और सर्विस में सुधार के लिए अरबों डॉलर की जरुरत है।”

अखबार ने कहा, “भले ही इस प्लान के समर्थक जश्न मना रहे हों, लेकिन टोल लगाने की योजना को अभी भी पलटा जा सकता है। यह योजना मुकदमों की झड़ी में उलझ सकती है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति की ओर से इसे ‘महिलाओं के लिए सबसे प्रतिगामी टैक्स’ कहा है जिसकी वजह से इसके ब्लॉक होने के खतरे बने हुए हैं।”

मैनहट्टन, न्यूयॉर्क सिटी के पांच सेक्शन में सबसे अधिक घनी आबादी वाला और भौगोलिक दृष्टि से सबसे छोटा क्षेत्र है।

न्यूयॉर्क काउंटी के बराबर मैनहट्टन, भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से अमेरिकी राज्य न्यूयॉर्क का सबसे छोटा काउंटी है।