पटना, 28 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोगों को विकास नहीं दिखता, इसलिए उनके बीच चश्मा बांटने की जरूरत है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग हमेशा घिसे-पिटे रिकॉर्ड की तरह मोदी सरकार और बिहार के प्रधानमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते रहते हैं। सिंंह ने कहा, इन आलोचनाओं की वजह ‘दृष्टि की कमी’ है। उन्होंने सुझाव दिया कि आलोचकों को चश्मा दिया जाना चाहिए ताकि वह देश और प्रदेश के विकास को देख सकें। उन्होंने कहा, “मैं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से कहूंगा कि जिन लोगों को विकास दिखाई नहीं दे रहा है, उनको चश्मा बांटा जाए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि जब आधी आबादी, यानी महिलाएं, आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, तब भारत की अर्थव्यवस्था को तीन से पांच ट्रिलियन डॉलर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकेगा।”
उन्होंने कहा, “देश का विकास कोई भी नहीं रोक सकता। बिहार के कारीगरों और निर्यातकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बिहार कला का हृदय स्थल है और हमें इसे दुनिया के बाजार में पहचान दिलाने की जरूरत है। हमारी कला और हस्तशिल्प का निर्यात बढ़ाकर इसे 30 करोड़ से तीन हजार करोड़ रुपये तक ले जाना संभव है। उन्होंने उद्योगों के विकास में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान की सराहना की।
गिरिराज सिंह ने कहा, “मैंने निर्यात संवर्धन परिषद के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे बिहार के कारीगरों और शिल्पकारों के लिए नए बाजारों की खोज करें।”
वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “जो नचनिया रहेगा, उसे नाच-गाना ही लगेगा।”