समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में मिली हार से बौखलाकर संभल में रची साजिश : आचार्य प्रमोद कृष्णम

0
8

गाजियाबाद, 26 नवंबर (आईएएनएस)। संभल में रविवार (24 नवंबर) को हुई हिंसा पर मंगलवार को श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर संभल में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा, “संभल को दंगों की आग में झोंकने वाले कौन लोग हैं? समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उपचुनाव में मिली हार से बौखलाकर षड़यंत्र के तहत ये काम किया है। उन्हें ये गलतफहमी है कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा की जो प्रचंड जीत हुई है, इसमें पुलिस-प्रशासन का हाथ है। उनसे बदला लेने के लिए ही उन्होंने ये साजिश की है। सपा को एक-एक गुनाह और सवाल का जवाब देना होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी ने ही कल्कि धाम के निर्माण पर रोक लगाने का काम किया। किसी अदालत ने नहीं कहा था कि कल्कि धाम का निर्माण नहीं होना चाहिए, लेकिन उन्होंने राजनीतिक फायदे और वोटबैंक की राजनीति करने के लिए कल्कि धाम के निर्माण पर रोक लगाई। देश की जनता, संविधान, कानून और अदालत सच के आधार पर फैसला करेगी। मैं संभल की जनता से अपील करता हूं कि वह शांति बनाए रखें।”

उन्होंने सज्जाद नोमानी द्वारा माफी मांगने पर कहा, “मैं उनसे यही पूछना चाहता हूं कि वह किस-किस मुद्दे पर माफी मांगेगें। बहुत सारी ऐसी बातें हैं, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है। यह इस्लाम नहीं है, क्योंकि इस्लाम किसी का घर जलाने, लोगों का खून बहाने और मंदिरों को तोड़ने की इजाजत नहीं देता है। बांग्लादेश में धर्म और इस्लाम के नाम पर हिंदुओं का कत्ल किया जा रहा है और बहन-बेटियों की इज्जत को लूटा जा रहा है, यह एक आतंकवाद है। मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि बांग्लादेश की हुकूमत से बात करे।”