दिल्ली के मुख्य कोच बदानी ने कहा ‘हमें वो खिलाड़ी मिल गए हैं जिन्हें हम चाहते थे’

0
9

जेद्दा, 26 नवंबर (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 नीलामी में 19 खिलाड़ियों को शामिल करने के साथ, दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमांग बदानी दो दिवसीय नीलामी के दौरान खरीदे गए खिलाड़ियों से खुश हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों का एक संतुलित मिश्रण हासिल किया। उनकी लिस्ट में केएल राहुल (14 करोड़), मिचेल स्टार्क (11.75 करोड़), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (9 करोड़- आरटीएम), हैरी ब्रूक (6.25 करोड़), टी नटराजन (10.75 करोड़), करुण नायर (50 लाख), समीर रिजवी (95 लाख), आशुतोष शर्मा (3.80 करोड़) और मोहित शर्मा (2.20 करोड़) शामिल हैं।

दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी ने नीलामी के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (2 करोड़), भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (8 करोड़ रुपये- आरटीएम) और श्रीलंका के गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (75 लाख) के साथ-साथ घरेलू ऑलराउंडर दर्शन नालकंडे (30 लाख रुपये) और विप्रज निगम (50 लाख रुपये) को अपने साथ जोड़ा।

उन्होंने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के अंतिम चरण के दौरान दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज डोनोवन फरेरा (75 लाख रुपये), भारत के अजय मंडल (30 लाख रुपये), मावंत कुमार (30 लाख रुपये), त्रिपुराना विजय (30 लाख रुपये) और माधव तिवारी (40 लाख रुपये) जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को हासिल किया।

बदानी ने कहा, “हमने अच्छा काम किया है। हमें वे खिलाड़ी मिले हैं जिन्हें हम चाहते थे। हमारे पास एक अच्छा भारतीय कोर है। यह हमारे लिए एक अच्छी नीलामी थी और हमने जो चुना है उससे हम वास्तव में खुश हैं।”

आईपीएल 2025 के लिए टीम के चयन पर बात करते हुए, दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष और सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने कहा, “इस साल परिणाम वास्तव में अच्छे रहे हैं। हम अच्छी तरह से तैयार थे और हमने बहुत सारी स्काउटिंग की और हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हम अपनी योजनाओं और बजट के अनुसार आगे बढ़े और जिस तरह से यह पूरा हुआ उससे हम बहुत खुश हैं।”