हरियाणा : रेवाड़ी में बाइक सवार तीन युवकों ने दो लोगों पर गोली चलाई

0
13

रेवाड़ी, 15 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। एक तरफ स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के वादे किए थे। दूसरी तरफ बेखौफ बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग की, जिससे दहशत का माहौल कायम हो गया।

इस घटना में दो युवकों को गोली लगी है। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव में बाइक सवार तीन आरोपियों ने दो युवकों पर गोली चला दी। दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

घायल युवक ने बताया कि घटना के वक्त वह घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने आकर गोली चला दी।

नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि घायल हालत में गोकलगढ़ से दो लोग, यशपाल और सोनू आए हैं। दोनों को गन शॉट की इंजरी है। घायल युवकों ने बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग की।