गुवाहाटी, 13 मई (आईएएनएस)। असम की विजिलेंस एवं एंटी करप्शन टीम ने गुवाहाटी के उत्तरी लखीमपुर सर्कल में सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग में तैनान एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जयंत गोस्वामी के घर हंगेराबाड़ी में छापेमारी की। घर की तलाशी के दौरान टीम ने 79,87,500 रुपये की नकदी बरामद की। इसे जब्त कर गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर एंटी करप्शन टीम ने गोस्वामी को गुवाहाटी के हंगेराबाड़ी के धृति प्रवा होटल में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।
इसके बाद टीम ने हंगेराबाड़ी में जयंत गोस्वामी के घर पर छापेमारी व तलाशी शुरू की। इसी दौरान टीम को उनके घर से 79,87,500 रुपए मिले। उसे जब्त कर उनसेे पूछताछ की जा रही है।