नोएडा, 6 अगस्त (आईएएनएस)। साइबर फ्रॉड करने वालों ने बीते कुछ दिनों से इनकम टैक्स ड्यू का मैसेज भेज कर लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है। लोगों को लगता है कि यह मैसेज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से आ रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है।
नोएडा के साइबर सेल पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अगर इस तरीके का कोई भी मैसेज आपको रिसीव हो और उसमें किसी भी नंबर पर बात करने के लिए कहा जाए तो मत करिए नहीं तो आप लुट जाएंगे।
पुलिस की तरफ से अब यह चेतावनी जारी की गई है कि अगर आपको ऐसा कोई मैसेज आ रहा है तो उसे पूरी तरीके से इग्नोर करें नहीं तो आप साइबर ठगी का शिकार हो जाएंगे।
साइबर सेल की तरफ से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक कुछ दिनों से साइबर क्राइम करने वालों द्वारा एक मैसेज/लिंक वायरल किया जा रहा है कि आपका इनकम टैक्स रिफंड ड्यू बताकर एक नम्बर देकर पैसों की धोखाधड़ी की जा रही है। इस प्रकार के मैसेज/लिंक किसी इनकम टैक्स विभाग द्वारा नहीं जारी किया जा रहा है। इस प्रकार के मैसेज/लिंक से सावधान रहें।
इस मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त साइबर विवेक रंजन राय ने भी लोगों को आगाह करते हुए कहा कि लगातार ऐसे मैसेज लोगों को मिल रहे हैं। जिनमें एक लिंक होता है कि अगर आपका इनकम टैक्स रिटर्न ड्यू है तो आप इस लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स को फिल करें।
उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए यह बताया कि बिल्कुल ऐसे मैसेज को इग्नोर करें और यह मैसेज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नहीं भेजे जा रहे हैं, यह साइबर फ्रॉड करने वाले इन मैसेज को सर्कुलेट कर इसी से धोखाधड़ी कर रहे हैं।