नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की रेड के बाद अब सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद के. सुरेश की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई कराना भाजपा की पुरानी आदत है।
कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह कोई नया मुद्दा नहीं है, क्योंकि भाजपा सरकार हमेशा से ही ईडी और सीबीआई का विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल करती रहती है और छापेमारी कराती है। खासकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ। मुझे लगता है कि यह कोई नई बात नहीं है, ये उनका रोजाना का काम है।”
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा पर कांग्रेस सांसद सुरेश ने कहा, “हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है। हम वक्फ विधेयक के पूरी तरह खिलाफ हैं। संयुक्त संसदीय समिति में हमने सामूहिक रूप से वक्फ संशोधन का विरोध किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी आज विरोध कर रहा है। इस पर और स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है। कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया गठबंधन’ दोनों ही वक्फ संशोधन के सख्त खिलाफ हैं।”
‘सौगात-ए-मोदी’ किट पर उन्होंने कहा, “यह दोहरा मापदंड है, क्योंकि आप जानते हैं कि ईस्टर और क्रिसमस के दिन प्रधानमंत्री चर्च जाते हैं और भाजपा नेता भी ईसाइयों के घर जाते हैं, लेकिन उत्तर भारत में क्या हो रहा है? आरएसएस और उनके लोग चर्चों पर हमले कर रहे हैं। पादरियों, पास्टरों और ननों पर अत्याचार कर रहे हैं। पूरे उत्तर भारत में ईसाइयों के खिलाफ ये सब हो रहा है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री चर्च जा रहे हैं, बिशप से मिल रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं। यह एक नाटक है। ये सब एक ड्रामा है। अब ईद के मौके पर भी वे ऐसा ही ड्रामा कर रहे हैं। लोग समझते हैं कि ये सब दिखावा है।”