नागपुर, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता अतुल पाटिल ने गुरुवार को मुंबई के कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कि भाजपा “गुंडों की टोली है” और इसी बात को सिद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता अतुल पाटिल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यह साबित हो गया है कि भाजपा ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है, लेकिन वह उसकी माफी नहीं मांगेंगे और अमित शाह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। अगर इस मामले में सवाल किया गया तो वह ऑफिस तोड़ देंगे और अगर हम भी बीच में आए तो हमें भी तोड़ देंगे। इस तरह का इशारा भाजपा ने देने का काम किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस का कार्यकर्ता महात्मा गांधी का कार्यकर्ता है। हम महात्मा गांधी के अहिंसक विचारों के कार्यकर्ता हैं। ऐसी हिंसा से हम नहीं डरते हैं, हिंसा डरे हुए लोग करते हैं। जो लोग गलत होते हैं, वही हिंसा करते हैं। जिस तरह से उन्होंने किया है, उससे पता चलता है कि भाजपा ने देश को अराजकता में डालने की तैयारी कर ली है।”
कांग्रेस नेता अतुल पाटिल ने बताया कि इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से भी मुलाकात की जाएगी। साथ ही उम्मीद की जाएगी कि इस मामले में कार्रवाई हो। हालांकि, मैं देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछता हूं कि उन्होंने खुद ही कहा था कि आपकी संख्या भले ही कम हो, लेकिन हम आपका मान-सम्मान पूरा करेंगे, तो क्या यही मान-सम्मान है? क्या मुंह खोलने पर मुंह तोड़ दिया जाएगा? क्या सवाल पूछने पर पार्टी का कार्यालय तोड़ देंगे? क्या यही विपक्ष का सम्मान है और क्या यही महाराष्ट्र की संस्कृति है।
बता दें कि मुंबई स्थित कांग्रेस कार्यालय में घुसकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की। हालांकि, बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर उन्हें कांग्रेस कार्यालय से बाहर निकाला।