गुजरात के मोरबी में एक परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या

0
16

मोरबी, 6 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात के मोरबी में एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हुआ। सूचना मिलते ही मोरबी एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

मोरबी शहर के रावपर रोड पर चकिया हनुमान मंदिर के सामने वसंत प्लॉट में रहने वाले एक हार्डवेयर व्यापारी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों की पहचान हरेश देवचंद कानाबार (57), उनकी पत्नी वर्षाबेन हरेशभाई कनाबर (55) और बेटा हर्ष हरेशभाई कनाबर (20) के रूप में हुई।

परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि मृतक हरेशभाई की हार्डवेयर की दुकान थी और दो दिन पहले उनके बेटे हर्ष का जन्मदिन था।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें कहा गया है कि परिवार की इस हरकत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट को जब्त कर मामलेे की जांच कर रही है।