गुरुग्राम : एयर होस्टेस से आईसीयू में कथित दुष्कर्म के मामले की जांच में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

0
6

गुरुग्राम, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एक 46 वर्षीय एयर हॉस्टेस के साथ कथित रूप से आईसीयू में दुष्कर्म किए जाने के मामले पर पुलिस की तरफ से बयान दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आईसीयू के पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा, “इस मामले में शिकायत के आधार पर सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। अस्पताल में आईसीयू के आसपास सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस कब्जे में लेकर खंगालने में जुटी है।”

पीड़िता के अनुसार वारदात के समय आईसीयू में दो नर्स भी मौजूद थी। इसी दौरान एक मेल स्टाफ के द्वारा पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न किया गया।

दरअसल, बीती 5 तारीख को गुरुग्राम में ट्रेनिंग करने आई 46 वर्षीय एयर होस्टेस की तबीयत खराब होने के बाद वह निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी। पीड़िता की हालत ज्यादा खराब थी जिसके बाद उसको वेंटिलेटर पर रखा गया था। पीड़िता का आरोप है की 6 तारीख को जब वह बेहोशी की हालत में थी। इस दौरान वहां मौजूद एक मेल स्टाफ के द्वारा उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया। पीड़िता 13 तारीख को डिस्चार्ज हुई और उसने आपबीती अपने पति को बताई। जिसके बाद पीड़िता के लीगल एडवाइजर ने गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी और मुकदमा दर्ज कराया।

मेदांता अस्पताल की ओर से मेडिकल सुपरिटेंडेंट संजय दुरानी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि अस्पताल को इस शिकायत की जानकारी दी गई है और वे पूरी तरह से जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

बयान में कहा गया है, “हमें एक मरीज की शिकायत के बारे में पता चला है और हम संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस स्तर पर, कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है, और संबंधित समय अवधि के लिए अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज सहित सभी प्रासंगिक दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं। हम जांच की प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”