ग्रेटर नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार

0
5

ग्रेटर नोएडा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है। इन बदमाशों ने बीते दिनों एक गाड़ी से पैसे भरा बैग चुरा लिया था और फरार हो गए थे। तब से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने कई सीसीटीवी चेक किए थे और इनकी पहचान के लिए टीमों का गठन भी किया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा एनटीपीसी तिराहा मार्केट के आगे चेकिंग की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति धूम मानिकपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे एनटीपीसी की तरफ भागने लगे।

पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों की मोटरसाइकिल आगे रास्ते पर अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस पर बदमाशों द्वारा अपने आपको घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान बिलाल (23) और तबरेज (22) के रूप में हुई है।

बदमाशों के कब्जे से चोरी का बैग (कुल 20,005 रुपये सहित), एक मोटरसाइकिल, 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि इन बदमाशों ने 10 जनवरी को ग्राम राजतपुर में एक फैक्ट्री के गेट पर खड़ी गाड़ी से पैसे का बैग चोरी किया था। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इन बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। अभी तक मिली जानकारी में तबरेज पर 4 और बिलाल पर 2 मुकदमे दर्ज हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस