ग्रेटर नोएडा, 7 मार्च (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर इलाके में पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले बदमाशों को पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक शातिर मोबाइल स्नेचर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इन दोनों ने मिलकर अब तक कई वारदातों को अंजाम दिया है। थाना सूरजपुर पुलिस टीम द्वारा 130 मीटर सर्विस रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक बिना नंबर प्लेट वाली काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति तिलपता गोल चक्कर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे।
पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान ताजिम (38), निवासी ग्राम कलछिना, थाना भोजपुर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। ताजिम के कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस .315 बोर और एक काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसके अलावा, पुलिस को ताजिम के पास से चोरी किए हुए 5 मोबाइल फोन भी मिले हैं।
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। घायल बदमाश का साथी कृष्णा कुमार, निवासी ग्राम कनहोई, थाना गभाना, जिला अलीगढ़, जो वर्तमान में किराए के मकान में रह रहा था, मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है। यह मोबाइल फोन ताजिम और उसके साथी कृष्णा कुमार ने विभिन्न जगहों से चोरी किए थे, जिसमें एक मोबाइल फोन थाना सूरजपुर पर दर्ज हुए एक मुकदमे से संबंधित है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएस