ग्वालियर में जूनियर से सीनियर्स ने बिना कपड़ों के डांस करने का दबाव बनाया, पुलिस जांच जारी

0
4

ग्वालियर, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां एक जूनियर छात्र से सीनियर्स ने रैगिंग की और उस पर बिना कपड़ों के डांस करने का दबाव बनाया गया। यहां तक कि उससे मारपीट भी की गई। यह शिकायत छात्र ने की है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जीवाजी विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्र द्वारा अपने बीबीए के जूनियर छात्र के साथ अश्लील गाने पर डांस कराया गया और बिना कपड़ों के डांस करने का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर मारपीट की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि विश्वविद्यालय थाने में एक जूनियर छात्र ने अपने सीनियर्स पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है। यह छात्रों का मामला है, इसकी पुलिस जांच कर रही है। शिकायत में बताया गया है कि बिना कपड़ों में डांस करने का दबाव बनाया गया था। पुलिस जांच के बाद ही कार्रवाई करेगी।

बताया गया है कि जीवाजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले बीबीए छठे सेमेस्टर के छात्र हिमांशु भदौरिया ने अपने विभागाध्यक्ष से लिखित शिकायत की थी कि एमबीए द्वितीय सेमेस्टर में पढ़ रहे सीनियर ने उसके साथ रैगिंग करने का प्रयास किया है। सीनियर छात्र ने जबरन उससे एक फिल्मी गीत पर कपड़े उतारकर डांस करने को कहा।

पीड़ित छात्र का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो सीनियर छात्र ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसके साथ एमबीए के तीन अन्य सीनियर छात्र मौजूद थे। इस घटना के संबंध में एक आवेदन ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना पुलिस के पास भी पहुंचा है।

राज्य के शिक्षण संस्थानों में रैगिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है और रैगिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। उसके बावजूद रैगिंग के मामले आते रहते हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम