जबलपुर, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार की दोपहर एक कबाड़ के गोदाम में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के चलते कई मकानों में दरारें आ गई हैं। कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आधार ताल थाना क्षेत्र के खजूरी खिरिया बाइपास क्षेत्र में कबाड़ के गोदाम में गुरुवार की दोपहर को विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तीव्र था कि आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास के मकान भी दरक गए। गोदाम की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया है कि कबाड़ के गोदाम में विस्फोट हुआ है और इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसका ब्योरा जुटाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि विस्फोट की आवाज सुनकर उन्हें ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो। मौके पर बम के खोखे भी मिले हैं और बारूद आदि होने की भी आशंका है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम