जमशेदपुर में होटल के कर्मचारी ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

0
84

जमशेदपुर, 9 फरवरी (आईएएनएस)। जमशेदपुर में स्टेशन रोड के पास होटल स्काईलार्क के एक कर्मचारी ने शुक्रवार को होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कार्तिक पात्रो (40) के रूप में हुई है। वह जादूगोड़ा का रहने वाला था।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

होटल के मैनेजर नरेंद्र नाथ दास ने बताया कि कार्तिक पात्रो सुबह से परेशान लग रहा था, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया। दोपहर के वक्त अचानक होटल के सड़क पर किसी के गिरने की आवाज आई, तब घटना की जानकारी हुई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।