झारखंड के गिरिडीह में शख्स की हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, थाने का किया घेराव

0
4

गिरिडीह, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दामोदर गोप नामक एक शख्स की हत्या के खिलाफ रविवार को जनाक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों लोगों ने हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मुफस्सिल थाने का घेराव किया और थाने के सामने मुख्य सड़क को करीब दो घंटे तक जाम रखा।

दामोदर गोप कबीरबाद गांव के रहने वाले थे। शनिवार की शाम युवकों के एक समूह ने उन पर चाकू से उनके घर के पास ही ताबड़तोड़ वार किया था। बाद में धनबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताया गया कि कबीरबाद गांव में स्थित माइंस में शनिवार को ब्लास्टिंग की जानी थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर घूमने पहुंचे युवकों को माइनिंग करने वाली कंपनी के कर्मियों और स्थानीय निवासी दामोदर गोप ने वहां से हटने को कहा था। इस पर युवक दामोदर गोप से उलझ पड़े। करीब आधे घंटे बाद आठ-दस युवक फिर वहां पहुंचे और दामोदर गोप पर हमला कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने हमलावर युवकों में से दो को मौके पर दबोच लिया था। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की और इसके बाद शनिवार रात से लेकर रविवार तक इलाके में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पांच अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

दामोदर के पेट में चाकू मारने वाले मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से हमले में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद किया गया है। मुख्य अभियुक्त का बैकग्राउंड आपराधिक रहा है। वह हाल में ही एक आपराधिक केस में जमानत पर जेल से छूटा है। गिरिडीह सदर क्षेत्र के एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य युवकों की भी तलाश चल रही है।

रविवार सुबह जब दामोदर गोप की मौत की खबर इलाके में पहुंची तो लोग उत्तेजित होकर सड़क पर उतर आए। वे हत्या आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी देने की मांग कर रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। घटना की सूचना पाकर डुमरी के विधायक जयराम महतो भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम