रांची, 20 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के चार हार्डकोर नक्सलियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग इलाके के कई व्यवसायियों और ठेकेदारों को धमकी देकर लेवी वसूल रहे थे।
गिरफ्तार नक्सलियों में पांकी के नावागढ निवासी धर्मेंद्र कुमार, सूरजीन गांव का सतन उरांव, जगन उरांव और राधाडीह गांव का राजू साव शामिल हैं।
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान जेजेएमपी के इस दस्ते द्वारा पांकी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में संचालित विकास योजनाओं में लेवी की मांग ठेकेदारों से की जा रही थी। इन्होंने कई जगहों पर धमकी भरे पर्चे भी चिपकाए थे। इनके पास से दो देशी कट्टा, लेवी संबंधित एक पर्चा, तीन मोबाईल, दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम