झारखंड के सेन्हा में युवक की गोली मारकर हत्या

0
62

रांची, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। लोहरदगा जिले के सेन्हा बाजार में सोमवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या दी गई। उस वक्त वह एक सैलून में बाल कटवा रहा था।

बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उसे कई गोलियां मारीं। वारदात के बाद इलाके में दहशत है।

मारे गए युवक की पहचान नरेश साहू उर्फ शिबू के रूप में हुई है। वह जमीन और प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ा था।

अपराधियों की गोली से सैलून संचालक भी बाल-बाल मचा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों की संख्या तीन थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस की टीम खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही है कि नरेश साहू की हत्या के पीछे जमीन विवाद है।