ठाणे, 3 फरवरी (आईएएनएस)। देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। महाराष्ट्र में ठाणे के कल्याण-उल्हासनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया है कि ये लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने बिना सत्यापन के इन्हें आवास प्रदान किया।
अधिकारियों के अनुसार, ऐसे मामलों में मकान मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किरायेदारों के दस्तावेजों की जांच कर सत्यापन करवाएं। यदि सत्यापन नहीं कराया गया, तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सीनियर पुलिस अधिकारी अशोक कदम ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के इलाके में बहुत ऐसे मकान मालिक हैं जो किराए पर लोगों को घर देते हैं। इन लोगों की मीटिंग ली गई थी। इस दौरान उन्हें बताया कि यदि कोई भी मकान मालिक किसी भी व्यक्ति को अपना मकान किराए पर दे तो उसकी पूरी जानकारी ले और थाने को वो जानकारी दें।
उन्होंने आगे कहा कि कोई बांग्लादेशी, या कोई ऐसा घटक जो अपने देश के लिए घातक साबित हो सकता है, ऐसे किसी भी व्यक्ति का पते चले तो उसकी जानकारी तुरंत थाने को दें। अगर मकान मालिक ने किसी अवैध बांग्लादेशी को किराए पर रखा और उसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।