दिल्ली : नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, महिला सहित दो गिरफ्तार

0
6

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने महिला आरोपी और एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया।

स्पेशल स्टाफ की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और मौके से बड़ी मात्रा में नकली शराब, शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री बरामद की।

गोकुलपुरी इलाके में चल रही इस फैक्ट्री से बड़ी संख्या में बारकोड, बोतलें, ढक्कन, डिब्बे, कैनिंग मशीन, फ्लेवर के लेबल भी बरामद किए गए।

इसके अलावा, पुलिस ने 242 कार्टन देशी शराब (12,045 क्वार्टर बोतल), 1,885 लीटर स्प्रिट/केमिकल और कई टन कच्चा माल भी जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोकुलपुरी निवासी सुमन और ऑटो चालक पप्पू के रूप में हुई है। यह गिरोह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध शराब की आपूर्ति कर रहा था।

उत्तरी जिले के उपायुक्त राजा बांठिया के अनुसार, स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सुमन नामक महिला उत्तरी दिल्ली के पुल मिठाई क्षेत्र में नकली शराब की आपूर्ति करने वाली है। इसके बाद सिग्नेचर ब्रिज के पास जाल बिछाया गया और मुखबिर की जानकारी के आधार पर एक ऑटो चालक को चेकिंग के लिए रोका गया, जो हरियाणा में बिक्री के लिए 20 कार्टन नकली शराब ले जा रहा था।

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद मामले की और जांच शुरू कर दी है, ताकि इस बड़े शराब तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा सके।