नामांकन के आखिरी समय बसपा ने घोषित किया खैर सीट पर उम्मीदवार

0
8

लखनऊ, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 सीटों पर उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अलीगढ़ की खैर सीट पर डॉ. पहल सिंह को उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया है। हालांकि, इससे पहले बसपा ने सभी आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन बची हुई अलीगढ़ की खैर सीट पर डॉ. पहल सिंह को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। बसपा ने इसके पहले गुरुवार को जारी सूची में अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से अमित वर्मा, प्रयागराज की फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर के मीरापुर से शाह नजर को, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है।

इसी तरह मैनपुरी की करहल सीट से डॉ. अवनीश कुमार शाक्य, मुरादाबाद की कुंदरकी से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, गाजियाबाद सीट पर परमानंद और मिर्जापुर की मंझवा सीट पर दीपक तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।

ज्ञात हो कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि पार्टी अब किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा था कि सभी राज्यों में और उपचुनाव में बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी। गठबंधन में बसपा का वोट तो ट्रांसफर हो जाता है पर अन्य दलों का वोट नहीं मिल पाता है।