राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी से कहा, ‘हर पल सेलिब्रेशन जैसा बनाया’

0
14

मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। शादी के 15 साल पूरे होने पर राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के लिए एक भावुक नोट लिखा है। उन्होंने कहा कि वह हर पल को उनके लिए सेलिब्रेशन की तरह महसूस कराती हैं।

राज ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन दिया, “मेरे जीवन के प्यार को 15वीं सालगिरह की शुभकामनाएं। हर धड़कन, मोड़ पर और जीवन की चुनौतियों और खुशियों में हमने एक-दूसरे का हाथ थामकर डांस किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “आप हर पल को एक सेलिब्रेशन की तरह महसूस कराती हैं और मैं आपके प्यार, विश्वास, शक्ति और समर्थन के लिए आभारी हूं। जीवन में प्यार, हंसी और डांस के कई और साल हों। हमेशा प्यार करता हूं।”

शिल्पा ने भी अपने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों एक तांगे की सवारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन दिया, “15 साल और गिनती नहीं… हैप्पी एनिवर्सरी कुकी। आप हर सवारी को सही बनाती हैं, यहां तक ​​कि डरावनी सवारी को भी। आगे भी कई रोमांच, सवारी और वर्षों के लिए शुभकामनाएं।”

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 2009 में राज कुंद्रा से सगाई की थी। उनके साथ वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स की को-ओनर थीं। नवंबर 2009 में दोनों ने शादी की। एक्ट्रेस ने 2012 में बेटे वियान को जन्म दिया। कपल के 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के जरिए एक लड़की हुई।

काम की बात करें तो शिल्पा ने थ्रिलर फिल्म ‘बाजीगर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और ‘धड़कन’, ‘दस’, ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ और ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस हैं।

उन्होंने 2021 में कॉमेडी ‘हंगामा 2’ के साथ पर्दे पर वापसी की। हाल ही में शिल्पा रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विवेक ओबेरॉय के साथ नजर आईं।

एक्ट्रेस की अगली फिल्म प्रेम द्वारा निर्देशित कन्नड़ एक्शन ‘केडी – द डेविल’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में ध्रुव सरजा, रेशमा नानाया, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, जीशु सेनगुप्ता, नोरा फतेही और संजय दत्त जैसे कलाकार हैं।