नोएडा के मंगरौली गांव में दबंगों ने की कई राउंड फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

0
31

नोएडा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा के मंगरौली गांव में मंगलवार रात कुछ लोगों ने फायरिंग की। आरोप है कि फायरिंग प्लॉट पर कब्जे को लेकर की गई थी। पीड़ित की शिकायत पर थाना एक्सप्रेसवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने टीम गठित की है। जल्द ही फायर करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित प्रमोद शर्मा ने थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका मंगरौली में एक प्लॉट है। कुछ भू माफिया तरह के लोग इस प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास पांच से छह लोग उनके प्लॉट पर आए और फायरिंग करके डराने लगे। साथ ही प्लॉट की चारदीवारी भी तोड़ दी। पीड़ित ने कहा कि यदि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पीड़ित ने मौके से दो खोके बरामद कर पुलिस को दिए।

थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इसके लिए टीम गठित की गई है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम किया जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग बाहर खड़े होकर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं और उसके बाद जब घर के लोग बाहर निकलते हैं तो वह लोग गाड़ियों में बैठकर वहां से फरार हो जाते हैं। वीडियो में पीड़ित किसी शख्स का नाम भी लेते सुनाई दे रहे हैं। घर से बाहर निकले महिला और पुरुष आवाज देकर किसी को बुलाते हैं। लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो जाते हैं।