बीजिंग, 13 मई (आईएएनएस)। हाल ही में इजरायल से 7 लोगों के एक पर्यटक समूह ने तिब्बत में बंदरगाह पुलान से समूह पर्यटक वीजा के साथ चीन में प्रवेश किया। यह 2024 में पुलान बंदरगाह पर तिब्बत में आने वाला पहला विदेशी पर्यटक समूह है।
चीन में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के लिए सेवा को सक्रिय रूप से और लगातार सुनिश्चित करने के लिए, पुलान प्रवेश-निकास सीमा निरीक्षण स्टेशन ने पहले से एक सेवा योजना तैयार की और अपनी पेशेवर, उच्च- गुणवत्ता और कुशल सेवाओं के साथ ट्रैवल एजेंसियों और पर्यटकों से सर्वसम्मति से प्रशंसा हासिल की है।
पुलान बंदरगाह चीन-भारत और चीन-नेपाल की सीमा पर तिब्बत में अली क्षेत्र के दक्षिण-पूर्व में स्थित है। यह चीन के तिब्बत के विदेशी व्यापार के प्रमुख बंदरगाहों में से एक है।
पुलान बंदरगाह ने 1 मई 2023 को सीमा शुल्क निकासी फिर से शुरू की। पिछले वर्ष में, बंदरगाह ने मुख्य रूप से अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटिश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल सहित 40 से अधिक देशों से आने वाले और बाहर जाने वाले 1.6 हज़ार से अधिक यात्रियों की स्क्रीनिंग की है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)