फर्जी बैंक खाता खोलकर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

0
57

नोएडा, 12 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा की सेक्टर-24 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनके कब्जे से नगद 1,22,500 रुपए, तीन कंप्यूटर सीपीयू, दो लैपटॉप, 4 मोबाइल, 75 डिजिटल सिग्नेचर पैन ड्राइव, 12 कटे बिल, 23 मुहर और एक स्कॉर्पियो बरामद हुई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शैलेंद्र गौड़ और देवराज सिंह के रूप में की गई है। दोनों को नोएडा सेक्टर-18 के आईसीआईसीआई बैंक से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पता चला कि दोनों फर्जी बैंक खाते खोलकर नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में लोगों से ठगी करते हैं।