बिजनौर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
39

बिजनौर, 4 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की थाना नांगल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसने फोन कॉल के जरिए एक युवती से दोस्ती की, उसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवती जब परेशान हो गई तो उसने पुलिस से युवक की शिकायत की।

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, थाना नांगल पुलिस ने अजय उर्फ अर्जुन को शहजादपुर तिराहे से गिरफ्तार किया। 7 फरवरी को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

पीडिता ने बताया था कि अजय उर्फ अर्जुन ने लगभग तीन साल पहले एक फोन कॉल पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में अभियुक्त वांछित चल रहा था।