मालीवाल के पूर्व पति ने केजरीवाल को बताया ‘दुर्योधन’ और ‘कंस’

0
34

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने केजरीवाल को ‘दुर्योधन’ और ‘कंस’ बताया है।

उन्होंने कहा, “एक महिला सांसद के साथ बदसलूकी हो जाती है। उसके साथ मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट होती है, लेकिन अपनी शासन प्रणाली देखिए कि मुख्यमंत्री इस गंभीर मुद्दे पर एक शब्द तक बोलना जरूरी नहीं समझते। अब आप इस स्थिति को क्या कहेंगे?

नवीन जयहिंद ने स्वाति के साथ मारपीट करने वाले शख्स बिभव को केजरीवाल का तोता बताया।

उन्होंने कहा, “अगर किसी को लग रहा है कि स्वाति झूठ बोल रही हैं, तो मेरी गुजारिश है कि आप उसे जेल में डालो। सच्चाई तो यह है कि आपको भी पता है कि कसूरवार कौन है? लेकिन, आप उसे बचाने की कोशिश कर रहे हो।“

उन्होंने आगे कहा, “बिभव कुमार आम आदमी पार्टी का राजदार है, इसलिए उसे बचाने की कोशिश की जा रही है।“

वहीं स्वाति के पति ने ‘आप’ द्वारा बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रचने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, “जो शख्स जेड प्लस श्रेणी में रह रहा हो, आखिर उसे कोई कैसे जान से मारने की कोशिश कर सकता है? यह सवाल ही बचकाना है।“

बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल ने मारपीट के आरोप लगाए थे।

वहीं बिभव ने इन आरोपों पर जवाब देते हुए कहा था कि मुझे बीते दिनों धमकी दी थी कि वो मुझे झूठे मामलों में फंसाएगी और अब उसने वही किया, लेकिन मैं किसी भी आरोपों से डरने वाला नहीं हूं।