मुरैना में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग और पथराव, कई घायल

0
32

मुरैना, 29 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान पथराव और फायरिंग की गई। इसमें कई लोग घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नूराबाद थाना क्षेत्र के चौखूंटी गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात फायरिंग और पथराव तक आ गई। इस फायरिंग और पथराव में कई लोग घायल हुए हैं।

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पथराव और फायरिंग करते हुए लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस विवाद से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर नूराबाद थाने लाई है। वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वालों की पहचान की बात कही जा रही है।